सोमवार, 12 दिसंबर 2011

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर मनाई जाएगी तनसिंह जयंती


जैसलमेर जिला मुख्यालय पर मनाई जाएगी तनसिंह जयंती

जैसलमेर क्षत्रिय युवक संघ की ओर से 25 जनवरी को तनसिंह जयंती जिला मुख्यालय पर मनाई जाएगी। तनसिंह जयंती के आयोजन के संबंध में रविवार को तनाश्रम में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संभाग प्रमुख रामसिंह कहा कि इस बार तनसिंह जयंती जिला मुख्यालय पर भव्य रूप से मनाई जाएगी। जयंती के आयोजन के संबंध में बैठक में जैसलमेर व पोकरण के स्वयं सेवकों को दायित्व सौंपे गए। बैठक में रेवंतसिंह, लखसिंह, गोपालसिंह, सांवलसिंह, बाबूसिंह, पूनमसिंह, सावंलसिंह, गणपतसिंह, सवाईसिंह, तारेन्द्रसिंह, चंदनसिंह, रतनसिंह, पदमसिंह, हाकमसिंह, गिरधरसिंह, सुरेन्द्रसिंह सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें