रविवार, 6 नवंबर 2011

पांच युवतियां के साथ कार में दो युवक, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो...!

अजमेर/जेठाना.मांगलियावास थाना क्षेत्र में शनिवार को ब्यावर रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी कर शक के आधार पर कार में दो युवकों के साथ पांच युवतियों को पकड़ा है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

प्रारंभिक तौर पर युवतियों ने बताया कि वे डांस ग्रुप की सदस्य हैं और जोधपुर निवासी युवक के साथ कार्यक्रम में डांस करने जा रही है। पुलिस ने युवक और युवतियों से अलग-अलग पूछताछ की है, इनके बयान विरोधाभासी पाए गए हैं।

अजमेर से ब्यावर जा रहे एसपी राजेश मीणा ने भी मांगलियावास थाने में संदिग्ध युवक-युवतियों से पूछताछ की। श्रीनगर थाना प्रभारी सुशीला बिश्नोई, मांगलियावास थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने भी संदिग्धों से पूछताछ की। इनके खिलाफ धारा 109 के तहत कार्रवाई की गई है।


पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि टवेरा कार में युवक के साथ युवतियां संदिग्ध हालत में हाइवे पर ब्यावर की तरफ जा रही हैं। सूचना पर नाकाबंदी कर कार रुकवाई गई। कार संख्या आरजे 01-टी-1413 में सवार यूआइटी कालोनी वैशालीनगर निवासी दिनेश पुत्र साजनदास और उसकी पत्नी मीनाक्षी, सुल्तानपुरी नई दिल्ली की मूल निवासी हाल कृष्णा कालोनी खुशी पुत्री मदनलाल, मुस्कान उर्फ डोली पुत्री राकेश कोली, बिहारी गंज निवासी संगीता उर्फ सोनी पुत्री गोपाल शर्मा, जोधपुर निवासी टोनी उर्फ अविनाश पुत्र राजेन्द्र और लाखन कोटड़ी निवासी प्रिया उर्फ मुस्कान पत्नी कुलदीप को मांगलियावास थाने लाया गया।

पुलिस को इनके बयान पर एतबार नहीं है। देर रात तक इनसे पूछताछ जारी थी। इनके नाम-पतों की तस्दीक की जा रही थी। पुलिस को शक है कि डांस पार्टी की आड़ में यह लोग अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं।

1 टिप्पणी: