मंगलवार, 8 नवंबर 2011

प्रेमी युगल सहित तीन ने की आत्महत्या

प्रेमी युगल सहित तीन ने की आत्महत्या


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गिडा थाना क्षेत्र के हीरा की धनि में एक प्रेमी युगल सहित तीन जनों ने आत्महत्या कर ली .पुलिस सूत्रानुसार कुम्पलिया गाँव निवासी विवाहिता तारावती और राजूराम मेघवाल ने घर के बहार बने पानी के टांके में कूद कर अपनी इह लीला समाप्त कर दी .सूत्रानुसार तारा और राजू रिश्ते में देवर भाभी थे .लम्बे समय से दोनों के बीच प्रेम की पींगे चल रही थी .परिजनों को जानकारी होने पर विरोध किया तो दोनों ने टाँके में कूदकर आत्महत्या कर ली .इस आशय का मुक़दमा गिडा थाने में चनना राम मेघवाल ने दर्ज कराया ,.पुलिस को सूचना मिलाने पर मौके पर जाकर शव को टांके से बहार निकला पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सोमप दिया.इसी तरह हीरा की ढाणी निवासी ३५ वर्षीय धर्माराम ने गाँव के बहार स्थित एक मंदिर के झोम्पे में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली .गिडा थाने में उक्त मामला दर्ज हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें