शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

सीमा के नजदीक जिंदा मोर्टार बम मिला

सीमा के नजदीक जिंदा मोर्टार बम मिला
बीएसएफ जवानों ने दी पुलिस को इत्तला, पुलिस ने बम आर्मी को सौंपा।
 
बाड़मेर गडरारोड थाना क्षेत्र के रोहिड़ी सरहद में पाकिस्तान सीमा से करीब साढ़े तीन किलोमीटर अंदर गुरुवार को एक जिंदा मोर्टार बम मिला। 2/10 इंच के मोर्टार बम को पुलिस ने आर्मी को सूचना देने के बाद बम सुपुर्द कर दिया। एसपी संतोष चालके ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 4बजे बीएसएफ जवानों को रेत में धंसा मोर्टार दिखा। बीएसएफ की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच आर्मी को इत्तला दी और आर्मी के जवानों ने मोर्टार कब्जे में ले लिया।











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें