शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

डेढ़ मिनट में खाक हो गया रावण




डेढ़ मिनट में खाक हो गया रावण

रावण जला तो मैदान में घुस आई अनियंत्रित भीड़।
रंगीन आतिशबाजी ने मन मोहा, रावण-मेघनाथ के पुतलों में नहीं दिखा बारूद, रावण की आतिशी सेना भी नदारद।


बाड़मेर दशहरा का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया गया। शाम 7.38 मिनट पर राम बने रामलीला के कलाकार ने तीर चला दहन की रस्म निभाई। जबकि 7.15 मिनट पर मेघनाथ के पुतले को जलाया गया जो एकबार में नहीं जला तो उसे दुबारा जलाया गया, तब कहीं जाकर उसने आग पकड़ी। घंटों से भीड़ में धक्के खा रहे लोगों को उस समय निराशा हुई जब रावण व उसका परिवार मात्र डेढ़ मिनट में जलकर खाक हो गया। इससे पहले शाम 6.45मिनट पर कलेक्टर वीना प्रधान ने प्रभु श्री राम का वेश धरे कलाकार के माथे तिलक लगाया और भगवान से पूजा अर्चना कर जिले व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

आतिश बाजी ने दर्शकों को बांधे रखा: रावण दहन से पूर्व की गई रंगीन आतिशबाजी ने दर्शकों का खूब मन मोहा। रावण दहन होते ही अनियंत्रित भीड़ बेरिकेड्स पार कर अंदर घुस आई, बेकाबू भीड़ ने आतिशबाजी करने वाली फायर पार्टी का तंबू तक उखाड़ दिया।

गजब की आतिशबाजी, पुतले फुस्स:रावण दहन से पूर्व की गई रंगीन आतिशबाजी ने दर्शकों का मन मोह लिया। अंधेरा होते ही शुरू हुई आतिशबाजी से आसमान रंगीन नजर आने लगा। अतिथियों सहित दर्शक टकटकी लगाए देखने को मजबूर हुए। मगर जब रावण, मेघनाथ के पुतलों को जलाया गया तो पोल ही नजर आई। बांस की खपचियों में इतना कम बारूद भरा गया था कि पुतले देखते ही देखते खाक हो गए।

रामजी की सवारी आई तो लगे जयकारे

आदर्श स्टेडियम के मुख्य द्वार से जब रथ पर रामजी की सवारी पहुंची तो पूरा स्टेडियम ‘सियावर रामचंद्र की जय’ जयकार से गूंज उठा। इसके बाद रथों पर सवार राम दरबार की झांकी, हनुमान की झांकी, हनुमान सेना ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया। फिर जिला कलेक्टर सहित अतिथियों ने राम-सीता, हनुमान की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के बाद राम-सीता, हनुमान बने कलाकारों का नगरपालिका मंडल की ओर से सम्मान किया गया।

आदर्श स्टेडियम में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. वीना प्रधान, पुलिस अधीक्षक संतोष चालके, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन, नपा उपाध्यक्ष चेन सिंह भाटी, प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें