रविवार, 18 सितंबर 2011

अमर से मिले बिग बी

,अमर से मिले बिग बी
amitabh-with-shweta.jpg
नई दिल्ली। आखिरकार अमिताभ बच्चन को अपने मित्र अमर सिंह की याद आ ही गई। अमिताभ बच्चन रविवार को अमर सिंह से मिलने एम्स पहुंचे। उनके साथ बेटी श्वेता भी थी। अमिताभ करीब दो घंटे एम्स में रहे। कैश फॉर वोट मामले में आरोपी अमर सिंह एम्स में भर्ती है।


तीस हजारी कोर्ट से उनको 19 सितंबर तक जमानत मिली है। अमर सिंह की करीबी जया प्रदा लगातार अमिताभ बच्चन पर हमला बोल रही थी। जया ने सवालिया लहजे में कहा था कि कहां है वे बडे लोग जो दोस्ती का दम भरते थे। शायद अमिताभ को यह बात चुभ गई और इसीलिए वह अमर सिंह का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें