बैठक के बाद गृह मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि इस मामले में हमारे सहयोगी कैबिनेट मंत्री का नाम आ रहा है, इसलिए अगर राजस्थान पुलिस इसमें जांच करेगी तो कई सवाल उठेंगे। महिपाल मदेरणा से मैंने बात की थी, इस पर मदेरणा ने कहा था कि सीबीआई से जांच को लेकर उन्हें कोई एतराज नहीं हैं और वे तैयार हैं।
भंवरी देवी मामले की पड़ताल के लिए जोधपुर पुलिस का एक दल झांसी गया हुआ है, लेकिन इस दल को भंवरी देवी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली और न ही कोई शव मिला है।
उत्तरप्रदेश में तलाश, मौत पर असमंजस
भंवरी देवी का पता लगाने के लिए हाथ-पैर मार रही पुलिस अब तक नाकाम ही रही है। एक निजी चैनल पर उसका शव झांसी के पास औराई में मिलने की खबर से सनसनी फैल गई, मगर राजस्थान और उत्तरप्रदेश पुलिस ने इससे इनकार कर दिया।
इस मामले में सीकर, चूरू, तिलवासनी, तिंवरी और कापरड़ा के 6 जनों को पकड़ने और 15 जनों से पूछताछ करने के बाद भी पुलिस उप्र की गैंग और भंवरी तक नहीं पहुंच पाई।
बुधवार को रेंज आईजी उमेश मिश्रा और ग्रामीण एसपी नवज्योति गोगोई पूरे दिन एसपी ऑफिस के कंप्यूटर कक्ष में बंद रह कर झांसी, ओराई व शिवपुरी भेजी टीमों से अपडेट लेते रहे, मगर वहां भी कोई कामयाबी नहीं मिली।
औराई के एसपी एन चौधरी ने बताया कि राजस्थान पुलिस यहां आई थी। हमने कई जगह खुदाई करवाई, लेकिन किसी महिला का शव नहीं मिला।
एक माह पहले ही रामगढ़ आया था अशोक:
सीकर के रामगढ़ में पकड़ा गया अशोक मूलत: उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। ढाई माह पहले उसके पिता रामगढ़ आए थे और वह एक माह पहले यहां आया था।
इन दोनों ने यूपी की गैंग से बात करने में गोल गप्पे बेचने वाले का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया था। अशोक से बिलाड़ा थाने में और उसके पिता, गोलगप्पे बेचने वाले तथा सिम कार्ड इश्यू कराने वाले अन्य युवक से सीकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
शकील हिरासत में, शहाबुद्दीन की तलाश:
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर तिंवरी के शकील को हिरासत में ले रखा है। इसके अलावा कापरड़ा का अनिल, चूरू का परमानंद और यूपी का अशोक भी पुलिस की कस्टडी में है। जबकि पीपाड़ का शहाबुद्दीन पुलिस के हाथ नहीं लगा है। आईजी उमेश मिश्रा ने बताया कि हिरासत में लिए किसी भी युवक को औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया है।
यह तो बताए, जिंदा है या मार दिया:
एएनएम भंवरी का पति अमरचंद और तीनों बच्चे बोरुंदा में पुलिस की सुरक्षा में है। अमरचंद ने राज्य सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाते हुए अपने परिवार की जान को खतरा बताया है।
इसलिए पुलिस ने उसके परिवार की सुरक्षा के लिए सिपाही तैनात कर रखे हैं। बुधवार को उसके घर नट व सांसी समाज के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। परिवार जनों ने मीडिया से कहा कि पुलिस यह तो बता दे कि वह जिंदा है अथवा उसे मार दिया।
कोई प्रोग्रेस नहीं:
हम भंवरी की तलाश में जुटे हैं, मगर अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। यूपी के ओराई में भंवरी का शव मिलने की खबर भी झूठी है। अभी तक भंवरी और अपहर्ता दोनों ही नहीं मिले हैं। ठेकेदार सोहनलाल के अलावा किसी और को भी गिरफ्तार नहीं किया है।
- उमेश मिश्रा, आईजी, जोधपुर रेंज।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें