पाकिस्तान सरहद पर मियो ठाकुर गाँव में बम फटने से
तीन बच्चो की मौत दस घायल
बाड़मेर बाड़मेर जिले की पाकिस्तान के सिंध प्रान्त की लगाती सीमा से सटे खीपरो गाँव के समीप बम फटने से तीन बच्चो की मौत हो गयी दस जाने घायल हो गए .सीमापार से मिली जानकारी के अनुसार कीपरो शहर के मियो ठाकुर गाँव में भारत पाकिस्तान के मध्य हुए १९६५-७१ के युद्ध के दौरान बिना फटे रह गया एक मार्टर बम फट गया यह बम बच्चो को खेत में मिला कहलाने की वास्तु समझ उन्होंने उछल दिया तभी बम फट गया बम का धमाका जोरदार था बम फटने से तीन बचचो की मौत हो गयी तथा दस ग्रामीण घायल हो गए .घायलों को खिपरो अस्पताल में उपचार के लिए भारती कराया गया हें खिपरो पुलिस को सूचना मिलाने पर घटना स्थल पर पहुँच मामला दर्ज किया घटना स्थल बाड़मेर पाक सीमा से लगभग ७० किलोमीटर दूर हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें