मंगलवार, 20 सितंबर 2011

मदर टेरेसा का आश्रय स्थल ढहाया



मदर टेरेसा का आश्रय स्थल ढहाया
मास्को। विश्व की शोषित, पीडित जनता का उद्धार करने वाली रूस की राजधानी मास्को में मदर टेरेसा की संस्था का बेसहारा और विकलांगों का आश्रय स्थल गिरा दिए जाने से मिशनरियों में गहरा असंतोष और निराशा फैल गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मदर टेरेसा की संस्था "मिशनरीज आफ चेरेटी" के पास पूर्वी मास्को में दो इमारतों का स्वामित्व था जिनका इस्तेमाल बेघर और अपंग लोगों को आश्रय देने के लिए किया जाता था। स्थानीय प्रशासन ने उचित परमिट नहीं होने का हवाला देते हुए संस्था को इनमें से एक इमारत को गिराने और दूसरी की एक मंजिल कम करने का आदेश दिया था।

इस आदेश का अनुपालन करते हुए शुक्रवार को इनमें से एक इमारत गिरा दी गई। उल्लेखनीय है कि मदर टेरेसा ने 1950 के दशक में दुनिया भर के बुजुर्ग, अपंग, गरीब और बेघर लोगों की मदद के लिए मिशनरीज आफ चेरेटी की स्थापना की थी। सोवियत संघ के अंतिम दिनों में इसकी रूस स्थित शाखा की स्थापना की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें