शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

हर खेल में उभर कर आईं प्रतिभाएं 56 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन












हर खेल में उभर कर आईं प्रतिभाएं

56 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन


बाड़मेर 56वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस, लान टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह पारस मेहता ने कहा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिले की प्रतिभा है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए कहा खेल को हमेशा सकारात्मक सोच से खेलना चाहिए। छात्र जसराज चंदेल, दिलीप सिंह रणधा ने विदाई गीत प्रस्तुत किया व संचालन ओम जोशी ने किया।

परिणाम

टेबल टेनिस : (17) वर्ष छात्र वर्ग में हर्ष चौधरी प्रथम, पुखराज द्वितीय स्थान पर रहा। दोनों छात्र उदयन मावि बाड़मेर है। तृतीय स्थान पर आयुष अग्रसेन उमावि बालोतरा रही। इसी प्रकार (19)वर्ष छात्र वर्ग में नवकार उमावि बालोतरा के रामप्रकाश प्रथम, अग्रसेन उमावि बालोतरा के कन्हैयालाल द्वितीय, विकास नवकार उमावि बालोतरा का विकास रहा। लान टेनिस (17) वर्ष छात्र वर्ग में गुरुकुल विद्या मंदिर बालोतरा प्रथम, राउमावि कनाना द्वितीय एवं रामावि बिठूजा तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार (19) वर्ष छात्र वर्ग में राउमावि बालोतरा प्रथम, राउमावि कनारा द्वितीय एवं रामावि खेड़ तीसरे स्थान पर रहा।

बैडमिंटन : एकल प्रतियोगिता में निर्मल प्रथम, निखिल द्वितीय रहे। इसी प्रकार दलीय स्पर्धा में बैडमिंटन में राउमावि सिवाना प्रथम, बालोतरा द्वितीय रही।दलीय स्पर्धा की टेबल टेनिस (17) वर्षीय दलीय स्पर्धा में नवकार उमावि बालोतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुकेश आचार्य नरेंद्र परिहार, रमेश जांगिड़, मनोज जोशी एवं बाबूलाल सुरतानिया, कांतिलाल दवे की सेवाएं सराहनीय रही। संचालन ओमप्रकाश जोशी ने किया। कार्यक्रम में स्नेहलता अग्रवाल, रुपचंद पंवार, शारीरिक शिक्षक रमेश सुथार, सवाई सिंह इंदा मौजूद थे।

धनाऊ. 56 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (छात्रा) वर्ग 17 व 19 का रंगारंग समापन किसान केसरी उमावि प्रांगण में हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कड़ी मेहनत कर आगे बढऩे की बात कही। समारोह अध्यक्ष जिला परिवहन अधिकारी अनुप सिंह ने छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को सराहते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विशनाराम चौधरी ने खिलाडिय़ों के खेल को सराहा। स्कूल प्रबंधक प्रेमाराम भादू ने कहा किसान केसरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में भी जारी रखेगी। रामावि के प्रधानाध्यापक पन्ना राम चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

परिणाम

टेबल टेनिस (17) वर्ष में उदयन विद्या मंदिर बाड़मेर प्रथम, किसान केसरी स्कूल द्वितीय स्थान पर रही। (19) वर्षीय में राउमावि बाड़मेर प्रथम, किसान केसरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लान टेनिस (19) वर्ष में राउमावि कनाना प्रथम व रामावि बिठूजा द्वितीय रही। कबड्डी प्रतियोगिता (17) वर्ष में रामावि धनाऊ ने जीत हासिल की। वहीं (19) वर्ष में भी धनाऊ ने बाजी मारी।

खो-खो (17) व (19) वर्ष में राउमावि सनावड़ा ने अपना परचम फहराया। बैंडमिंटन में राबाउमावि बाड़मेर ने दोनों वर्ग विजेता रहे। वहीं किसान केसरी स्कूल एवं उदयन विद्या स्कूल क्रमश द्वितीय स्थान पर रही। समारोह में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी : खो-खो 19 वर्ष में सनावड़ा की प्रेमलता, जमना, अंचली, लिछि व नेनु का चयन हुआ एवं 17 वर्ष में सनावड़ा की गोमती, वाली, मिरो एवं लहरी का चयन हुआ। इसी तरह कबड्डी 19 वर्ष में धनाऊ की पप्पी, सवाऊपदम सिंह की पारू, चौहटन की प्रेमलता एवं लीलसर की तुलसी का चयन हुआ। कबड्डी (17) वर्ष में धनाऊ की रुपा व अणसी, पोकरासर की सरस्वती एवं बींजराड की हरिया का राज्य स्तर पर चयन हुआ। किसान केसरी स्कूल की सुमित्रा का लान टेनिस में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। मंच संचालन खेमी चंद सोलंकी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें