दम घुटने से 47 बछड़ों की मौत
शिव । फलसुण्ड-बाड़मेर मार्ग पर काश्मीर गांव में एक ट्रक में अवैध परिवहन कर ले जा रहे सैतालीस बछड़ो की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार एक ट्रक काश्मीर गांव से गुजरते वक्त गलत मार्ग पर चला गया। चालक द्वारा ट्रक को वापस घुमाने के प्रयास में सड़क के पास गीली रेत में पिछले पहिये धंस गए। पूरी रात प्रयास करने के बावजूद ट्रक वहां से नहीं निकल सका।
सुबह होने से पहले आरोपी ट्रक छोड़कर भाग गए। सुबह नौ बजे तक घटना की खबर सुनकर काश्मीर, भीयाड़, उण्डू, मौखाब सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने ट्रक को घेर कर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी नखतदान बारहठ, शिव थानाधिकारी मनीष देव एवं गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूंढ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। स्थिति के मद्देनजर वृताधिकारी नाजिम अली बाड़मेर से घटना स्थल पर पहुंचे।
दम घुटने से हुई मौत
ट्रक में क्षमता से अधिक करीब साठ बड़े व छोटे बछड़ों का परिवहन कर ले जाया जा रहा था। सभी बछड़े एक दूसरे के ऊपर ठूंस ठूंस कर भरे गए थे। ट्रक पर चारो तरफ मजबूती से तिरपाल के बंधे होने के कारण एवं उमस भरा मौसम होने के कारण 47 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल तेरह बछड़ों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्राम पंचायत काश्मीर स्थित पटवार घर में रखा गया है। घटनास्थल पर कोटड़ा सरपंच ईश्वरसिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य मूलसिंह सोढा, गिरधरसिंह भाटी, रावताराम पोटलिया, मोटाराम, खेतसिंह राजगुरू, बन्नेसिंह भाटी, भुराराम जांणी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गौ हत्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
शिव । फलसुण्ड-बाड़मेर मार्ग पर काश्मीर गांव में एक ट्रक में अवैध परिवहन कर ले जा रहे सैतालीस बछड़ो की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार एक ट्रक काश्मीर गांव से गुजरते वक्त गलत मार्ग पर चला गया। चालक द्वारा ट्रक को वापस घुमाने के प्रयास में सड़क के पास गीली रेत में पिछले पहिये धंस गए। पूरी रात प्रयास करने के बावजूद ट्रक वहां से नहीं निकल सका।
सुबह होने से पहले आरोपी ट्रक छोड़कर भाग गए। सुबह नौ बजे तक घटना की खबर सुनकर काश्मीर, भीयाड़, उण्डू, मौखाब सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने ट्रक को घेर कर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी नखतदान बारहठ, शिव थानाधिकारी मनीष देव एवं गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूंढ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। स्थिति के मद्देनजर वृताधिकारी नाजिम अली बाड़मेर से घटना स्थल पर पहुंचे।
दम घुटने से हुई मौत
ट्रक में क्षमता से अधिक करीब साठ बड़े व छोटे बछड़ों का परिवहन कर ले जाया जा रहा था। सभी बछड़े एक दूसरे के ऊपर ठूंस ठूंस कर भरे गए थे। ट्रक पर चारो तरफ मजबूती से तिरपाल के बंधे होने के कारण एवं उमस भरा मौसम होने के कारण 47 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल तेरह बछड़ों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्राम पंचायत काश्मीर स्थित पटवार घर में रखा गया है। घटनास्थल पर कोटड़ा सरपंच ईश्वरसिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य मूलसिंह सोढा, गिरधरसिंह भाटी, रावताराम पोटलिया, मोटाराम, खेतसिंह राजगुरू, बन्नेसिंह भाटी, भुराराम जांणी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गौ हत्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें