बुधवार, 7 सितंबर 2011

सीमावर्ती क्षेत्र में पकड़े 3 चाइनीज

जैसलमेर। जिला पुलिस व खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शाहगढ़ क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन चाइनीज व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के अनुसार चीन से आए चेन वीबिन, लीयू फुगो व चेन साइलोंग को तेल गैस कंपनी ने बुलाया था। इन तीनों के पास सीमावर्ती क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं थी जिसके चलते पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों तेल गैस खोज में लगी एक कंपनी को शाहगढ़ क्षेत्र में गैस के अथाह भंडार मिले थे। जिसके लिए कंपनी ने चाइनीज रिग भी मंगवाई थी। कलेक्टर द्वारा चाइनीज विशेषज्ञों को अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन कंपनी ने फर्जी तरीके से तीनों विशेषज्ञों को सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा दिया गया। पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने तीनों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई के अनुसार इनके डिपोर्ट की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें