कालांवाली. कालांवाली में एक व्यक्ति और महिला को बंद घर से बाहर निकाल लोगों ने धुना डाला। लोगों का कहना है कि उन्होंने दोनों को कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। हालांकि जोड़ा खुद का जीजा-साली का रिश्ता बताता रहा, लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक कालांवाली की गली गुरतेज सिंह डिपू वाली के समीप एक मकान में बाबा सीरा खान रहता है। शनिवार को खान का बेटा अमनदीप दोपहर ढाई बजे स्कूल की छुट्टी के बाद घर आया तो गेट पर ताला लगा था। अमनदीप ने जब रोशनदान से भीतर देखा तो वहां एक आदमी और एक महिला कमरे में बेड पर आपत्तिजनक अवस्था में बैठे थे, तो उसने शोर मचा दिया। इस पर पड़ोस के लोगों ने मारपीट जोड़े को घर से बाहर निकाल दिया।
दोनों निकले जीजा-साली, बोले आए थे टोना कराने
पुलिस को महिला बलजीत कौर ने बताया कि वह तख्तमल गांव की रहने वाली है और शादीशुदा है। उसके चार बच्चे हैं। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पंजाब के तलवंडी साबो निवासी गुरप्रीत सिंह बताया। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह भी शादीशुदा हैं और वे आपस में जीजा-साली हैं।
उन्होंने बताया कि वे सीरा बाबा के पास कोई टोना आदि कराने आए थे। बाबा ने ही उन्हें बाहर से बंद कर दिया था और वे किसी काम से बाहर गए थे। वहीं बाबा सीरा खान ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्तिएवं महिला उसके चेले हैं और उन्होंने ही गांव देसू मलकाना जाने से पूर्व मकान की देखभाल के लिए उन्हें बाहर से बंद कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक कालांवाली की गली गुरतेज सिंह डिपू वाली के समीप एक मकान में बाबा सीरा खान रहता है। शनिवार को खान का बेटा अमनदीप दोपहर ढाई बजे स्कूल की छुट्टी के बाद घर आया तो गेट पर ताला लगा था। अमनदीप ने जब रोशनदान से भीतर देखा तो वहां एक आदमी और एक महिला कमरे में बेड पर आपत्तिजनक अवस्था में बैठे थे, तो उसने शोर मचा दिया। इस पर पड़ोस के लोगों ने मारपीट जोड़े को घर से बाहर निकाल दिया।
दोनों निकले जीजा-साली, बोले आए थे टोना कराने
पुलिस को महिला बलजीत कौर ने बताया कि वह तख्तमल गांव की रहने वाली है और शादीशुदा है। उसके चार बच्चे हैं। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पंजाब के तलवंडी साबो निवासी गुरप्रीत सिंह बताया। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह भी शादीशुदा हैं और वे आपस में जीजा-साली हैं।
उन्होंने बताया कि वे सीरा बाबा के पास कोई टोना आदि कराने आए थे। बाबा ने ही उन्हें बाहर से बंद कर दिया था और वे किसी काम से बाहर गए थे। वहीं बाबा सीरा खान ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्तिएवं महिला उसके चेले हैं और उन्होंने ही गांव देसू मलकाना जाने से पूर्व मकान की देखभाल के लिए उन्हें बाहर से बंद कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें