मंगलवार, 23 अगस्त 2011

बस में करंट, एक जातरू की मौत

बस में करंट, एक जातरू की मौत

पोकरण। रामदेवरा से जोधपुर जा रही एक निजी बस की छत पर रखी साइकिलों के विद्युत तारों से टकराने और उनमे करंट आने से बस पर सवार एक जातरू की मौत हो गई। इस हादसे में एक मासूम सहित पांच जने घायल को गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 11 बजे एक निजी यात्री बस सवारियां लेकर रामदेवरा से वाया विरमदेवरा-एकां होकर जोधपुर जा रही थी। बस की छत पर जातरूओं की साइकिलें रखी हुई थी। विरमदेवरा गांव के पास सड़क किनारे लगे विद्युत पोल की झूलती तारें अचानक साइकिलों से टकराने से उनमें करंट प्रवाहित हो गया। इससे पूरी बस में करंट फैल गया।

करंट आते ही बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री बस से नीचे कूदने लगे। इसी दौरान एक जातरू केलवाड़ा राजसमंद निवासी मनोहरसिंह (30) पुत्र पप्पुसिंह का एक हाथ बस के गेट पर लगे हत्थे व पैर नीचे जमीन पर टिक जाने से उसे अर्थ मिल गया और वह करंट की चपेट में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार बस में सवार मृतक की पत्नी झमकू (27), उसके एक वर्षीय पुत्र श्रवण के भी हड़बड़ाहट में बस से नीचे कूदने के दौरान चोटें लगीं।

इसके अलावा भोजपुर प्रतापगढ निवासी लस्सीराम (23) पुत्र बेराजी, शंकरलाल (22) पुत्र बावराजी व अशोक (20) को भी करंट के झटके महसूस होने पर वे अचानक बस से नीचे कूद गए। उन्हें भी चोटें लगी। सभी घायलों को "108" एम्बुलेंस से पोकरण अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें