मंगलवार, 16 अगस्त 2011

सरहदी गिराब गाँव के चालीस घर जलमग्न ,प्रशासन पहुंचा रहत के लिए .

सरहदी गिराब गाँव के चालीस घर जलमग्न ,प्रशासन पहुंचा रहत के लिए .

.बाड़मेर सरहदी गाँव गिराब में सोमवार देर रात्री हुई बारिश के कारण चालीस घरो की बस्ती जलमग्न हो गयी.बाड़मेर जिले के शिव तहसील में गत चार दिनों से हो रही भरी बरीस के कारण एक दर्जन से अधिक गाँवो में पानी भर जाने से स्थिति चिंताजनाक्ल हो गई हें ,तानु रावजी,दुधोदा,तिबनियार,फोगेरा,जान सिंह की बेरी ,असाडी,भू ,सहीत दर्जन भर गाँवो में बरसात के पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलमग्न हें .प्रशासन ने इन गाँवो के बासिंदों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया हें ,ग्रामीणों ने स्कूलों ,असपताल ,ग्राम पंचायतो ,में पनाह ले राखी हें जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज जलमग्न गाँवो का दौरा कर राहत की समीक्षा की ,गिराब में चालीस घरो की बस्ती जलमग्न हो गई हें .सरहदी क्षेत्रो में निरंतर बारिस चलने से स्थति चिंताजनक हें 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें