मंगलवार, 16 अगस्त 2011

अन्ना की गिरफ्तारी पर पुलिस को नोटिस

अन्ना की गिरफ्तारी पर पुलिस को नोटिस

नई दिल्ली। जन लोकपाल बिल के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अन्ना हजारे की गिरफ्तारी पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है। आयोग ने इस नोटिस के जरिए अन्ना की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है।

उल्लेखनीय है कि टीम अन्ना की ओर से मंगलवार को सरकारी लोकपाल विधेयक के विरोध और जन लोकपाल के समर्थन में यहां प्रदर्शन शुरू किया जाना था। लेकिन पुलिस ने अल सुबह ही अन्ना को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अन्ना ने अपने अनशन को जेल से ही जारी रखने की बात कही है। गिरफतारी के बाद से राजधानी सहित देशभर में धरना-प्रदर्शन और रैलियां निकाल कर अन्ना की गिफ्तारी का विरोध किया जा रहा है।



गृह मंत्रालय ने भी दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

अन्ना हजारे को हिरासत में लिए जाने को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस बीच, केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा है कि अन्ना हजारे ने पुलिस को धारा 144 का उल्लंघन करने की धमकी दी थी इसलिए उनको गिरफ्तार किया है। वहीं अन्ना के सहयोगियों का कहना है कि अन्ना ने जब पुलिस से पूछा कि वह किस आरोप में उनको हिरासत में ले रही है तो पुलिस ने कहा कि उनको आदेश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें