बांसवाड़ा/सिरोही/बीकानेर/जोधपुर। प्रदेश में बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में डूबने से 9 बच्चों सहित एक महिला की मौत हो गई। बीकानेर में हडमतिया गांव में दोपहर तीन बजे तीन बच्चों अनिल (7) पुत्र राजेंग, जीवणा (8) पुत्र विजयपाल, रमेश (10) पुत्र राजेंग की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
इसी तरह सिरोही के कालंद्री गांव के मोहब्बतनगर स्थित तालाब में कानूड़ा विसर्जन के बाद नारियल लेने के लिए पानी में उतरीं तीन बच्चियों रवीना(12) पुत्री हीरानाथ, लीला(10) पुत्री मोहननाथ और धनकी(10) पुत्री मोहननाथ की दलदल में फंसने से मौत हो गई।
वहीं बीकानेर में छत्तरगढ़ तहसील में सत्तासर गांव के चक 1 एसडीडब्ल्यूएमएल 2 स्थित खेत की डिग्गी में डूबने से एक महिला ताजा(30) उसके दो बेटों मूंसफ (12), मकबूल(6) और बेटी शबाना(8) की मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ डिग्गी में कूदकर आत्महत्या की है।कारणों का अभी पता नहीं चला है।
इसी तरह सिरोही के कालंद्री गांव के मोहब्बतनगर स्थित तालाब में कानूड़ा विसर्जन के बाद नारियल लेने के लिए पानी में उतरीं तीन बच्चियों रवीना(12) पुत्री हीरानाथ, लीला(10) पुत्री मोहननाथ और धनकी(10) पुत्री मोहननाथ की दलदल में फंसने से मौत हो गई।
वहीं बीकानेर में छत्तरगढ़ तहसील में सत्तासर गांव के चक 1 एसडीडब्ल्यूएमएल 2 स्थित खेत की डिग्गी में डूबने से एक महिला ताजा(30) उसके दो बेटों मूंसफ (12), मकबूल(6) और बेटी शबाना(8) की मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ डिग्गी में कूदकर आत्महत्या की है।कारणों का अभी पता नहीं चला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें