गुरुवार, 14 जुलाई 2011
कलेक्टर एवं एसपी को ‘इनाम दस हजार’
जोधपुर। रोडवेज प्रबंधन ने अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम एवं निगम की बसों के संचालन में सहयोग देने वाले कलेक्टर एवं एसपी को ‘इनाम दस हजार’ देने की घोषणा की है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह ने निगम के खर्च में कमी एवं राजस्व में वृद्धि करने वाले अफसरों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के जुलाई से सितंबर तक के लिए खजाना खोल दिया है। इस अवधि में अवैध बस संचालन पर रोक लगाकर निगम की आय में वृद्धि करने में सहयोग करने वाले कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को दस-दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कलेक्टर व एसपी यह राशि अपने अधीन उन कर्मचारियों को वितरित करेंगे, जो रोडवेज के इस अभियान में सहयोग करेंगे। रोडवेज सीएमडी ने मुख्य प्रबंधक से लेकर बुकिंग क्लर्क, चालक-परिचालक तक को टारगेट पूरा करने पर प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें