शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

शावेज को कैंसर, वेनेजुएला स्तब्ध

 
शावेज को कैंसर, वेनेजुएला स्तब्ध
 

हवाना। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने गुरूवार को सरकारी टेलीविजन पर दिए 15 मिनट के राष्ट्र के नाम संदेश में अपने शरीर में टयूमर होने और क्यूबा में उसकी सफल शल्यक्रिया होने की बात कबूलकर देशवासियों को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सवास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

क्यूबा से दिए अपने भावुक भाषण में 56 वर्षीय शावेज ने कहा कि उनका टयूमर कैंसर की कोशिकाओं वाला था। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उसका पता लगाकर उसे निकाल दिया है तथा ऑपरेशन के दौरान कोई जटिलता नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि मुझे लगा मैं किसी गहरे गर्त से निकल रहा हूं और ऊपर चढ़ना शुरू कर रहा हूं। अपने पूरे जीवन में मैं अपनी सेहत को नजरंदाज करके और जांच में अनिच्छा दिखाकर बुनियादी भूल करता आया हूं। शावेज के संदेश के बाद उपराष्ट्रपति एलियास जोना ने कहा कि सरकार सामान्य रूप से का करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें