मंगलवार, 19 जुलाई 2011

सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, शिव का किया रुद्राभिषेक



  सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, शिव का किया रुद्राभिषेक

बाड़मेरसावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में अलसुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। भोले भंडारी को रिझाने के लिए महिलाओं ने व्रत रखा और पूजा अर्चना की। बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंजते रहे। महाबार स्थित सफेद आक मंदिर तथा जसदेर धाम पर मेले का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने मेलों का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं शिव मंदिर स्थित महादेव मंदिर व सूजेश्वर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों पर शिव दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

कथा सुन पूरा किया व्रत

सावन के पहले सोमवार को महिलाओं तथा युवतियों ने व्रत रखकर शिव की वंदना की। उन्होंने शिव मंदिर पहुंच दर्शन किए तथा कथा सुनी। साथ ही साथ मंदिर परिसर में ही उपवास खोलकर प्रसाद ग्रहण किया। इसको लेकर सैकड़ों महिलाएं टिफिन भी घर से साथ लेकर गईं। वहीं कुछ महिलाओं ने बाहर लगी स्टालों से भोजन की व्यवस्था कर व्रत खोला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें