सोमवार, 18 जुलाई 2011

बिग बी का जाति व्यवस्था में विश्वास नहीं

बिग बी का जाति व्यवस्था में विश्वास नहीं 
 

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जाति व्यवस्था में विश्वास नहीं है। बिग बी के मुताबिक उन्हें कभी भी जाति पूर्वाग्रह का सामना नहीं करना पड़ा। एक साक्षात्कार में बिग बी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके पिता ने ऎसा सरनेम रखा जिसका किसी जाति से लेना देना नहीं है। बिग बी के मुताबिक जाति के पूर्वाग्रह के कारण उनको कभी असफलता का सामना नहीं करना पड़ा। बिग बी के अनुसार उन्हें जब कभी भी असफलता का सामना करना पड़ा तो उसकी वजह उनकी अक्षमता थी। 


गौरतलब है कि बिग बी प्रकाश झा की चर्चित फिल्म आरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बिग बी के मुताबिक वह राजनीति में इसलिए सफल नहीं हो पाए क्योंकि उनमें योग्यता नहीं था। राजनीति में सफल नहीं होने की वजह जाति कतई नहीं थी। अमिताभ का कहना है कि योग्यता नहीं होने की वजह से किसी व्यक्ति को रिजेक्ट करना सही है। अगर मैं कोई काम करने में अक्षम हूं तो अगले व्यक्ति को मुझे रिजेक्ट करने का अधिकार है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें