रविवार, 24 जुलाई 2011

सांचौर. रानीवाड़ा...माउंट आबू ........


साढ़े चार सौ किलो डोडा पोस्त बरामद

सांचौर. निकटवर्ती पुर गांव स्थित एक रहवासी ढाणी पर दबिश देकर पुलिस ने चारा रखने के झोपड़े में छिपाकर रखे डोडा पोस्त के अवैध 24 कट्टे बरामद कर आरोपी जयकिशन पुत्र जगमालाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ व थानाधिकारी गोप सिंह देवड़ा ने मय जाब्ता शनिवार दोपहर पुर स्थित जांगुओं की ढाणी निवासी जयकिशन पुत्र जगमालाराम के घर पर दबिश दी। इस दौरान चारा रखने के झोपड़े में अवैध रूप से रखे करीब साढ़े चार सौ किलो डोडा पोस्त के कट्टे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए डोडा पोस्त की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 75 हजार रुपए आंकी जा रही है

महाठग जड़ेजा तीन दिन के रिमांड पर
. रानीवाड़ा 

सांसी व नट समाज के ‘एक के तीन’ फेम अंतरराज्यीय ठग अशोक जड़ेजा को शनिवार को एसओजी व पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश डा. संजय गुप्ता ने जांच व पूछताछ के लिए आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। इस बीच सरकारी वकील खुमानसिंह ने पीडि़तों की ओर से पैरवी कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया। गौरतलब है कि खुद को नट व सांसी समाज की आराध्य देवी सिकोतर माता के कृपापात्र के रूप में प्रचारित कर अहमदाबाद के इस व्यक्ति ने गुजरात, दिल्ली, राजस्थान एवं पंजाब सहित देश के कई राज्यों के सांसी समाज के लोगों के 1800 करोड़ से ज्यादा रुपए ठगे थे। मामले का मुख्य सूत्रधार जाड़ेजा पेशे से होमियोपैथिक चिकित्सक था।
बदला मौसम का मिजाज
बारिश से मौसम खुशनुमा

माउंट आबू 

हिल स्टेशन माउंट आबू पर शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अल सुबह माउंट की वादियां धुंध की आगोश में लिपटी रहीं। जिला मुख्यालय पर दोपहर बाद बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। आसमान में दिनभर बादल छाए रहने से सूर्य देवता के दर्शन भी दुर्लभ हो गए। पर्वतीय पर्यटन स्थल पर पिछले कई दिनों लगातार मौसम ठंडा बना हुआ है। शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक धुंध छाई रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें