लंदन। खुद चीजो को सुधारने की अपनी पति की सनक से परेशान एक पत्नी ने बार-बार "एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी" विभाग के चक्कर लगाने से बेहतर अपने पति पर पाबंदी लगाना ठीक समझा। घर की छोटी-मोटी मरम्मत खुद करने के शौकीन भूतपूर्व सैनिक बैरी व्हीटम (36) पर उनकी पत्नी डोना ने हाथ में औजार उठाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गौरतलब है कि बैरी ने घर के कालीन को फिट करते समय स्टील के चाकू को अपनी जांघ में घोंप लिया, लाउडस्पीकर को ठीक करते समय कलाई में छुरा खा बैठे और अपनी बहन के घर पर क्रिसमस ट्री लगाते समय छत से जमीन पर गिर चुके हैं।
अगली बार ठीक से करूंगा
बैरी के इस शौक के चलते उनकी पत्नी को बार-बार दुर्घटना और आपातकालीन सेवाओं का सहारा लेना पड़ा और काम का कबाड़ा हुआ वह अलग। अब डोना ने सख्ती दिखाते हुए अपने पति को उनके औजारों से अलग कर दिया है और चेतावनी दी है कि आगे से बैरी दीवार पर वॉलपेपर चिपकाने से ज्यादा कुछ और नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे इससे ज्यादा काम करने के लायक नहीं है। हालांकि मिडल्सब्रो में रहने वाले बैरी का अब भी यही कहना है कि वे आगे से ठीक से काम करेंगे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें