बुधवार, 13 जुलाई 2011

छात्रों ने मांगी शिक्षा की भिक्षा


विरोध-प्रदर्शन & दोनों कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला, काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन, एबीवीपी ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो शहरवासियों ने दिया समर्थन
छात्रों ने मांगी शिक्षा की भिक्षा

बाड़मेरदो जून की रोटी के लिए भीख मांगते हुए तो आप सभी ने देखा होगा लेकिन मंगलवार को कॉलेज में प्रवेश की चाह में भटक रहे छात्र-=छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के सामने शिक्षा की भीख मांगी। सेक्शन वृद्धि में बाड़मेर की उपेक्षा के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-=छात्राओं ने शहर की दोनों कॉलेजों को बंद करवाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं शहरवासियों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़=चढ़कर भाग लेकर आंदोलन को समर्थन दिया।

बाड़मेर की कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक भी सीट नहीं बढऩे से आंदोलित छात्रों ने मंगलवार सुबह पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इतना ही नहीं छात्रों ने कॉलेज के सारे काम-काज ठप करवा दिए। इसके बाद रघुवीरसिंह तामलोर के नेतृत्व में छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने काली पट्टी बांध हाथों में खोली झोले लेकर शिक्षा की भीख मांगी। वहीं हस्ताक्षर अभियान में शहरवासियों ने भी युवाओं का समर्थन किया।एक हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर छात्रों की मांग को जायज बताया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राजपाल मेघवाल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के कारण ही बाड़मेर की दोनों कॉलेजों में सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां बाड़मेर से कम आवेदन हुए हैं वहां पर भी सेक्शन बढ़ाए गए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें