बुधवार, 20 जुलाई 2011

पॉलीथिन की बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है


पॉलीथिन की बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है

बाड़मेर प्लास्टिक कैरी बैग प्रतिबंधित होने के बावजूद इसका शहर में धड़ल्ले से प्रयोग जारी है। अभियान के तहत मंगलवार को छापा मार प्रशासन ने पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक गोदाम से एक टन से ज्यादा कैरी बैग जब्त किए। जब्त किए गए कैरी बैग्स की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुरानी सब्जी मंडी सदर बाजार के पास उपखंड अधिकारी सी. आर. देवासी के साथ वाणिज्य कर अधिकारी अखेदान व उनकी टीम ने हरीश कुमार के गोदाम की जांच की। यहां से एक टन कैरी बैग जब्त किया गया। इलेक्ट्रॉनिक कांटा मंगाकर पॉलीथिन की तौल कराई गई। कैरी बैग को तौलने पर उसकी मात्रा एक टन तीन सौ ग्यारह किलो निकली। अधिकारियों के अनुसार जब्त पॉलीथिन की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।

मची अफरा तफरी

गोदाम पर छापा मारे जाने को लेकर व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। कई दुकान बंद कर मौके पर पहुंच गए। घंटों तक वहां भीड़ जमा रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें