नई दिल्ली।। गैस सिलिंडर जल्द ही 800 रुपये में मिलेगा। साल भर में सब्सिडी वाले केवल 4 सिलिंडर ही दिए जाएंगे। तेल मंत्रालय के मुताबिक बीपीएल परिवारों को भी 4 सिलिंडर दिए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि बीपीएल परिवारों के लिए साल भर में 4 सिलिंडर पर्याप्त हैं।
सरकार बीपीएल परिवारों को कनेक्शन लेने के लिए एक बार 1400 रुपये की मदद देगी। मंत्रालय यह प्रस्ताव ईंधन पर बने मंत्री समूह के सामने रखेगा। इसका मकसद यह है कि सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ही सब्सिडी का फायदा मिले और केरोसीन की कालाबाजारी पर लगाम लगे।
ऐसे लोग जिनके पास कार, टू-वीलर, घर है और जिनका नाम इनकम टैक्स लिस्ट में है, उन्हें सब्सिडी के दायरे से बाहर रखा जाएगा। बीपीएल कार्ड धारकों को यूआईडी आधार के जरिए सब्सिडी दी जाएगी।
मंत्रालय का मानना है कि बीपीएल परिवारों के लिए साल भर में 4 सिलेंडर काफी हैं। ऐसे अधिकतर परिवार ईंधन के तौर पर लकड़ी और उपलों का इस्तेमाल करते हैं। केरोसीन का भी लैंप जलाने आदि तक सीमित इस्तेमाल ही किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें