गुरुवार, 7 जुलाई 2011

25 लाख की अवैध शराब बरामद


25 लाख की अवैध शराब बरामद

एक ट्रक जब्त, तीन आरोपी हिरासत में, आलू के कट्टे के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे

जैसलमेर फलसूंड थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी कर आलू के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाईजा रही भारी मात्रा में चंढीगढ़ निर्मित अवैध शराब जब्त की। बरामद शराब की कीमत 25 लाख रुपए बताईजा रही है।

एसपी ममता विश्रोई ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे थानाधिकारी फलसूंड मांगीलाल ने फलसूंड से शिव जाने वाली रोड पर स्थित कजोई गांव के पास नाकाबंदी की। इस दौरान गुजरात नंबर के एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ट्रक को भगा ले गया। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकडऩे में सफलता हासिल की। ट्रक की तलाशी में साढ़े आठ सौ कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई।इसमें 2 हजार 340 बोतल, 10 हजार 248 पव्वे तथा 2 हजार 736 बीयर की बोतलें बरामद की गई। इस पर ट्रक में सवार अणदाराम पुत्र जगमालराम जाट निवासी रेडाना, गुमानाराम पुत्र विरधराम जाट निवासी रेडाना तथा किशनाराम पुत्र टीकमाराम जाट निवासी रामजी का गोल को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें