लखनऊ। आतंकी मुम्बई के बाद देश के कई शहरों को दहलाने की फिराक में है। सूत्रों के मुताबिक बम रखने के लिए मेरठ में एक व्यक्ति को दो करोड़ की पेशकश की गई थी।
उत्तरप्रदेश पुलिस के मुताबिक मेरठ के एक मीट व्यवसायाी के पास ईरान से एक फोन आया था और उसे शहर में बम रखने और दंगे करवाने के लिए दो करोड़ की पेशकश की थी। स्पेशल टास्क फोर्स ने इस फोन की जांच शुरू कर दी है।
हाशिम इलाही नाम के इस व्यक्ति के पास 13 जुलाई की रात को ईरान से कोई अज्ञात फोन आया था। स्पेशल डीजी ऑफ पुलिस बृजलाल ने बताया कि इलाही का दावा है कि उसके सामने शहर में बम रखने और दंगे करवाने के लिए 2 करोड़ रूपए की पेशकश की गई।
व्यापारी का कहना है कि उसे 9837173840, 3444050 और 7868970150 तीन नम्बरों से फोन आए। उसका कहना है कि उसके मोबाइल का आखिरी अंक 786 होने के कारण उसे यह काम करने को कहा गया।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल फोन कॉल की जांच की जा रही है। आरम्भिक जांच में पता चला है कि फोन ईरान से अमरीका से होते हुए भारत पहुंचा था और उसे निजी ऑपरेटर के जरिए मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें