रविवार, 5 जून 2011

नाराज अन्ना भी सरकार से अलग! ड्राफ्ट कमेटी का बहिष्कार, करेंगे बड़ा आंदोलन



नाराज अन्ना भी सरकार से अलग! ड्राफ्ट कमेटी का बहिष्कार, करेंगे बड़ा आंदोलन


बाबा रामदेव के अनशन को बलपूर्वक खत्म कराने का लोकपाल बिल के लिए ड्राफ्ट बना रही कमेटी पर भी विपरीत असर पड़ा है। सिविल सोसायटी के सदस्यों ने सोमवार को लोकपाल बिल पर होने वाली बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया है। अन्ना हजारे ने बाबा के अनशन स्थल पर पुलिस के हमले की कड़ी निंदा की है और एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

सिविल सोसायटी के सदस्यों की आज दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें उन्होंने कल होने वाली बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया है।अन्ना हजारे ने पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर धब्बा और कलंक बताया है। उन्होंने कहा कि आधी रात को रामदेव समर्थकों पर लाठीचार्ज की क्या जरुरत थी। महिलाएं, बच्चों को मारा गया। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है।
उन्होंने कहा कि वे अब ऐसा आंदोलन चलाएंगे, जिससे सरकार को सबक मिले।

सोसायटी के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्रीय सरकार ने अन्ना हजारे और बाबा रामदेव, दोनों के साथ धोखाधड़ी की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें