आईएएस चयनित सोलंकी का स्वागत |
प्रतिभाओं व खिलाडिय़ों का सम्मान किया रावणा राजपूत समाज : करणसिंह गोहिल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन विधायक जैन ने कहा कि निरंतर प्रयास तथा कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने समाज से बच्चों को पढ़ाने तथा कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन ने खिलाडिय़ों तथा आईएएस चयनित नीतुसिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाज के जिलाध्यक्ष गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि नीतू सिंह ने समाज का मान बढ़ाया है। उन्होंने नशामुक्ति का आह्वान करते हुए समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। नगरपालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी व उम्मेदसिंह तंवर ने भी विचार व्यक्त किए। अंत में नगर युवा अध्यक्ष हरी सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन युवा महामंत्री पृथ्वी सिंह पंवार ने किया। इस मौके रेवंतसिंह राठौड़, दाऊ सिंह राजावत, विशाला सरपंच बलवंत सिंह भाटी, तिलवाड़ा सरपंच अन्नपूर्णा कंवर, आयोजक ओमसिंह गोयल, करण सिंह सोलंकी, इंद्रसिंह राठौड़, भीम सिंह मेपावत, सुरेंद्रसिंह दइया, देवीसिंह राठौड़, मूलसिंह गोयल, बाबूसिंह चौहान, गोपालसिंह गोयल, शैतानसिंह राणा, कैप्टन मोहन सिंह, खेतसिंह सरणू, सवाईसिंह शिव, नारायणसिंह चौहटन, संतोषसिंह जसोल, प्रेमसिंह गिड़ा, मोहन सिंह भाटी, पार्षद दरियादेवी, मीरा कंवर व मधु राठौड़ सहित समाज बंधु उपस्थित थे। कुछ भी असंभव नहीं समारोह के दौरान नव चयनित आईएएस अधिकारी नीतू सिंह ने अनुभव बताते हुए कहा कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं हैं। बस जरूरत है कड़ी मेहनत और सच्ची लगन की। उन्होंने युवाओं को मेहनत कर उच्च पद हासिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। ताकि वे समाज तथा देश का नाम रोशन कर सकें। इनका किया सम्मान : समारोह में आईएएस चयनित नीतू सिंह का सम्मान किया गया। इसके अलावा भामाशाह गोरधन सिंह सोढ़ा, भाखर सिंह सोनड़ी, पुरखसिंह चौहान, धनसिंह परमार, मुकनसिंह परमार, दुर्जनसिंह गुडीसर, उदयसिंह दोहट व अशोक सिंह राजावत का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता तथा मैन ऑफ न मैच चुने गए खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। |
कल्याणपुर स्थित रावणा राजपूत समाज भवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित नीतूसिंह सोलंकी का समाज के लोगों की ओर से सम्मान किया गया। रविवार सुबह 9 बजे जोधपुर से कल्याणपुर पहुंचने पर समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ सोलंकी का स्वागत किया। इस अवसर पर नीतूसिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि समाज स्तर पर ऐसे प्रयास होने चाहिए कि जिससे कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने समाज के युवाओं को नशे की प्रवृति त्याग कर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर गणेशसिंह, मांगूसिंह, रूपसिंह, पुखराजसिंह, भीखसिंह, नरपतसिंह, सुमेरसिंह, गुमानसिंह, देवीसिंह, कालूसिंह, ओमसिंह, डाऊसिंह, अखेसिंह, जबरसिंह व भरतसिंह पंवार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जसोल. प्रशासनिक सेवा कार्यो में मातृभूमि को नहीं भुलूंगी। सामाजिक व समाजसेवा के कार्यो मे सदैव तत्पर रहूंगी। यह बात नव नियुक्त आईएएस नीतूसिंह सोलंकी ने स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन मे स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही। केवल कक्षा 6 उत्तीर्ण कर सीधे दसवीं की परीक्षा मे 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन की उपलब्धि हासिल करने वाली नीतूसिंह सोलंकी का रावणा राजपूत सभा भवन में समाज के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। पं राजू महाराज के सान्निध्य मे समाज की बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर सोलंकी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आंजणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम चौधरी का भी स्वागत किया गया। चौधरी ने कहा कि बेटियां समाज की रीढ़ है, बालिकाओं के आगे बढ़ाने के प्रयास समाज को करने चाहिए। जिला महामंत्री ईश्वरसिंह चौहान ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास समाज को करना होगा। इस अवसर पर दाऊसिंह राजावत व तिलवाड़ा सरपंच अन्नपूर्णा कंवर का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे चैनसिंह भाटी तिलवाड़ा, प्रेमसिंह विदा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिन्ना कंवर, मंत्री देवीसिंह जुडिय़ा, बाबुसिंह भाटी, दुर्गसिंह परिहार, राणसिंह परिहार, संतोषसिंह, बाबुसिंह चौहान, छगनसिंह परिहार, युवा अध्यक्ष दलपतसिंह, मगसिंह दहिया, माणक गहलोत सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विक्रमसिंह राठौड़ ने किया। |
सोमवार, 27 जून 2011
आईएएस चयनित सोलंकी का स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें