सोमवार, 27 जून 2011

पत्रकार जे.डे.की हत्या की गुत्थी सुलझी




पत्रकार जे.डे.की हत्या की गुत्थी सुलझी 
 

मुंबई। मुंबई पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार जे.डे. की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने जेडे की हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को महाराष्ट्र और कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इन लोगों की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है। गौरतलब है कि 11 जून को मुंबई के पवई इलाके में जेडे की हत्या कर दी गई थी।

इससे पहले जेडे के ईमले का पासवर्ड भी क्रेक कर दिया गया है। पुलिस ने आईटी विशेषज्ञों की मदद से पासवर्ड को क्रेक किया। पुलिस का कहना है कि जेडे के मेल से कई अहम जानकारियां मिली है। पुलिस के मुताबिक अब इस बात का पता चल सकेगा कि जेडे किन लोगों के खिलाफ स्टोरी कर रहे थे और उनकी स्टोरी से किन किन लोगों को नुकसान हो सकता था। ये जानकारियां मिलने से हत्या के पीछे की वजह का पता चलने में मदद मिलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें