50 हजार का बिल पास करने के लिए ली 10 हजार की रिश्वत
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार दोपहर पीडब्ल्यूडी बीकानेर के एईएन को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के डीआईजी संजीबकुमार नार्जारी ने बताया कि बीकानेर की नोखा तहसील के टाट गांव निवासी लक्ष्मणसिंह ने 26 मई को एएसपी के समक्ष एईएन की शिकायत की थी। उसने बताया कि वह सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में ठेकेदारी का काम करता है और शार्दुल शहर खंड में लगभग 5 लाख रुपए के पेचवर्क का ठेका ले रखा है। इन पांच लाख रुपए में से 50 हजार रुपए का चेक बकाया है।
इस चेक का भुगतान करने, 50 हजार रुपए की अमानत राशि रिलीज करने तथा अंतिम बिल बना कर पैसा देने के लिए एईएन गौरीशंकर खत्री उससे 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। ब्यूरो ने ठेकेदार की शिकायत का सत्यापन कराया। फिर सोमवार को ब्यूरो ने एईएन खत्री को रंगे-हाथों पकडऩे की योजना बनाई। जिसके मुताबिक दोपहर में ठेकेदार एईएन के कार्यालय पहुंचा।वहां एईएन उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही ठेकेदार ने एईएन को दस हजार रुपए दिए, ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब ब्यूरो उसके कार्यालय और घर की तलाशी ले रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें