सेना भर्ती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सेना भर्ती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 20 मई 2017

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली में बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को शामिल हो सकेंगे



बाड़मेर,सेना भर्ती रैली में बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को शामिल हो सकेंगे
बाड़मेर, 20 मई। उदयपुर मंे आयोजित हो रही सेना भर्ती रैली मंे सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक क्लर्क,एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक तथा सैनिक टेªडमैन पद के लिए 30 मई तक विभिन्न जिलांे के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

ए.आर.ओ. कर्नल रवि सेठी ने बताया कि खेल गॉंव, चित्रकूट नगर, उदयपुर मंे आयोजित हो रही सेना भर्ती रैली में जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जैसलमेर और प्रतापगढ़ के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन 25 मार्च से 3 मई तक किया गया था। इसमंे 33106 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस रैली में अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा और शारीरिक फिटनेस का टेस्ट पार करना होगा। इसके बाद शारीरिक मापदण्ड लिया जाएगा तथा उसके बाद दस्तावेजों की जॉंच होगी। अन्त में अभ्यार्थियों की चिकित्सा जॉंच की जाएगी। कर्नल सेठी ने बताया कि बाड़मेर जिले की बायतू एवं पचपदरा तहसील के अभ्यर्थी 24 मई तथा शिव, सिवाना, गुड़ामालानी ,बाड़मेर, रामसर, चौहटन,बालोतरा, समदड़ी, धोरीमन्ना,गडरारोड़, गिड़ा,सिणधरी, सेड़वा के अभ्यर्थी 25 मई को सेना भर्ती रैली मंे शामिल हो सकेंगे। इस सेना भर्ती रैली मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर के 5849 अभ्यर्थियांे ने पंजीकरण करवाया है।

गुरुवार, 8 सितंबर 2016

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली 29 से, भर्ती स्थल पर अभ्यर्थी का खींचा जाएगा फोटो



बाड़मेर,सेना भर्ती रैली 29 से, भर्ती स्थल पर अभ्यर्थी का खींचा जाएगा फोटो
बाड़मेर, 08 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे सेना भर्ती रैली का आयोजन 29 सितंबर से होगा। इसमंे जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क,एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग अस्सिटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए होगी। भर्ती के दौरान जो अभ्यार्थी शारीरिक परीक्षा, शारीरिक योग्यता एवं शैक्षणिक योग्यता में सफल पाया जाता है उनका पासपोर्ट साइज फोटो भर्ती ग्राउण्ड में खिंचा जाएगा। फोटो का खर्चा अभ्यर्थी को वहन करना होगा। उन्हांेने बताया कि सेना भर्ती में हिस्सा लेते समय अब अभ्यर्थी को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो लाने की जरूरत नहीं है।