शहरी आजीविका मिशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शहरी आजीविका मिशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 4 जून 2017

नरेंद्र मोदी के सपनो को चकनाचूर कर रहे बीजेपी के स्थानीय जन प्रतिनिधि।।बाड़मेर को व्यवस्थित करने दीजिए।*




नरेंद्र मोदी के सपनो को चकनाचूर कर रहे बीजेपी के स्थानीय जन प्रतिनिधि।।बाड़मेर को व्यवस्थित करने दीजिए।*



*बाड़मेर तत्कालीन जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला की उपस्थिति में यातायात समिति की मैराथन बैठकों में निर्णय हुआ था कि बिना किसी दबाव में आये आयुक्त श्रवण विश्नोई अहिंसा सर्किल से ढाणी बाज़ार तक घोषित नॉन वेंडिंग जॉन से ठेले हटाएंगे।साथ ही चार फीट की हद में दुकानदार अपनी बाइक खड़ी कर।ऐसा नही करने पर भारी पेनल्टी ठोकने का निर्णय सर्वसम्मति स्व हुआ था।सत् ही महावीर टाउन हॉल के पीछे फ़ूड स्ट्रीट डेवेलोप करने का निर्णय लिया था।टेक्सी स्टैंड को पार्क के पीछे स्थान देना तय किया गया था।पूरे शहर में वेंडिंग नॉन वेंडिंग स्थान चयनित कर बोर्ड लगाने के निर्देश डटे गए थे।।इन कार्यो को पूरा करने के लिए समिति ने बीस दिन का समय दिया।इकिसवे दिन समीक्षा और फॉलो बैठक रखी।।आयुक्त द्वारा तूफानी गति से अतिक्रमन हटाने का कार्य आरंभ किया,वेंडिंग नॉन वेंडिंग जॉन के बोर्ड लग गए।पंजीकृत वेंडर्स को स्थान आवंटन की लॉटरी की तैयारी भी हुई।आयुक्त ने जैसे ही अहिंसा चोयरहे से हनुमान मंदिर तक तीतर बितर मनमर्जी से खड़े ठेके हटाने आरंभ किये ।स्थानीय भजोआ नेता उनके पक्ष में आ गए।कुछ को आयुक्त ने संजग दिया तो कुछ नही माने उसका नतीजा यह हुआ कि आज भी मुख्य बाजार तीतर बितर खड़े ठेले वालो से अतिक्रमित है।शाम के वक़्त इन मार्गो पर पैदल चलना भी दुष्कर है।।स्थानीय नेताओं के दबाव में बाड़मेर शहर को सुंदर बनाने और अतिक्रमण मुक्त करने की योजना को बीच मे बन्द करना पड़ा।इसके साथ ही फ़ूड स्ट्रीट और टैक्सी स्टैंड स्थापूत करने की योजना धूमिल हो गई।।*




*जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को इस और धतं देकर ततायत समिति की पुनः बैठक तत्काल बुलाकर बाड़मेर शहर को व्यवस्थित करने के प्रयासों को पुनः आरंभ करने चाहिए।परधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य पूरा करने में भाजपा के नेता ही अड़ंगे डाल रहे हैं।बाड़मेर शहर को सुधारने के आयुक्त द्वारा बेहतर क्रिनवीटी शुरू की मगर राजनीति के चलते एक बेहतरीन प्रयास को रोक दिया।जिला कलेक्टर को इन निर्णयों के पुनः बैठक कर रिव्यू करना चाहिए ताकि शहर तो सुंदर लगेगा ही आम आदमी की परेशानियां भी कम होगी।।*




*अव्यवस्थित खड़े पंजीकृत ठेलों को वेंडिंग जॉन में स्थान आवंटन कर जगह जगह खड़े ठेलों को जनहित में हटाया जाए सत्7 ही फ़ूड स्ट्रीट को डेवेलोप करने का कार्य भी आरंभ होने चाहिए।।*