मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

*बाडमेर जेसलमेर में हज़ारो पाकिस्तानी अवैध रहते है उन्हें भी वापस चाहिए*

*बाडमेर जेसलमेर में हज़ारो पाकिस्तानी अवैध रहते है उन्हें भी वापस चाहिए*

*दोनो जिलो में पाक नागरिकों की अवैध बस्तियां बस गई,प्रशासन सुविधाए उपलब्ध करवा रहा*

*बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार गौतम पाल की अनुकरणीय पहल*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*पुलवामा की आन्तकवादी घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया। पाकिस्तान के प्रति आक्रोश आम जनता में फुट पड़ा है।सरहदी जिलो में हजारों पाक नागरिक अवैध रूप से निवास कर रहे है।।यह सब जानते है।।पुलवामा की घटना के बाद एक सार्थक शुरुआत बीकानेर के डायनेमिक कलेक्टर कुमार गौतम पाल ने की।।उन्होंने आदेश जारी कर दिया कि अवैध रूप से बीकानेर में निवास कर रहे पाकिस्तानी नागरिक बीकानेर छोड़ दे।।एक बेहतरीन प्रयास पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए।सरहदी जिलो खासकर बाडमेर,जेसलमेर,जोधपुर ,में हजारों की तादाद में पाक नागरिक अवैध रूप से निवास कर रहे है।इन पाक नागरिकों ने संगठित समूह बनाकर बस्तियां बसा ली।।पाक शरणार्थियों के नाम पर प्रशासन को ब्लैकमेल कर सभी सुविधाएं तक जुटा ली।राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र,आधार कार्ड सहित प्लाट कट आवंटित करवा दिए।।बाडमेर में तीन से चार बस्तियों में पाक तहरीक अवैध रूप से निवास कर रहे है तो जेसलमेर में पग पग ओर पाक नागरिक मिल जाएंगे ये सब वेध रूप से भारत आये मगर वापस अपने वतन जाने की बजाय यही रुक गए।।जोधपुर में सर्वाधिक पाक नागरिक शहरी क्षेत्र में संगठित रूप से रह रहे है ।।आश्चर्यजनक तथ्य है कि खुफिया एजेंसियों को इसकी पुख्ता और तथ्यात्मक जानकारी होने के बावजूद इन लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही तो दूर पूछताछ तक नही की।।इनके सरहदी जिलो में ठहराव के पीछे के क्या कारण है जानने की कोशिश नही हुई। जिला कलेक्टरों के पास इसकी तथ्यात्मक सूचनाएं उपलब्ध है।।अब मौका है इन्हें खदेड़ने का।।बाडमेर जेसलमेर और जोधपुर जिला प्रशासन को भी पाक नागरिकों के खिलाफ़ देश छोड़ने का आदेश पारित करने के साथ थार एक्सप्रेस भी रद्द कर देनी चाहिए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें