बुधवार, 21 मार्च 2018

भीनमाल। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाने का किया शुभारंभ



भीनमाल। 
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाने का किया शुभारंभ




हितकारी सेवा संगठन के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क पानी पिलाने का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, रेलवे अधीक्षक अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, पूर्व खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, दिनेश दवे, (नेता), रमेश भाटी (तकी), जबराराम भाटी, शैतान सिंह भाटी, जुठाराम सेन, पृथ्वीराज सोनी, विजय शर्मा, चेतन गहलोत, टैक्सी चालक ललित एवं रतन लाल सोनी एवं तमाम अतिथियों का संगठन के सदस्यों द्वारा तिलक एवं मोली बांधकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से तन मन धन से सेवा करता है, वही सच्ची प्राणी मात्र की सेवा होती है. । . इसके लिए युवाओं को समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रेलवे अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हितकारी संगठन ही एक ऐसा संगठन है जो निरंतर 6 साल से मानव सेवा के लिए अपना सहयोग दे रहा है, इनकी सेवा काबिले तारीफ है। नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी एवं नरेश अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को ऐसे पुनीत कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए एवं समाज सेवा में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए तभी हमें यश एवं कीर्ति प्राप्त होती है । संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनगरा ने बताया कि पिछले 6 सालों से कड़ी मेहनत एवं निष्ठा के साथ हमारी पूरी टीम समाज सेवा के क्षेत्र में तन मन धन से अपना कार्य कर रही है जिसमे भामाशाहों ने भी हमारा बहुत सहयोग किया। उसके बाद समस्त अतिथियों के द्वारा दादर बीकानेर सुपर फास्ट गाड़ी में अपने हाथों से यात्रियों को पानी पिलाकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। तत्पश्चात तमाम अतिथियों के द्वारा संपूर्ण हितकारी संगठन टीम को शानदार कार्य करने पर धन्यवाद प्रदान किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनगरा, कोषाध्यक्ष प्रवीण लखारा, उपाध्यक्ष रमेश जीनगर, सचिव महिपाल भाटी, मीडिया प्रभारी प्रकाश माली, मदन लाल जैन, संजय सुखाड़िया, गोपाल वैष्णव, जसवंत सुखाडिया, हितेश सेन, प्रशांत सेन, महेंद्र सुंदेशा, दशरथ सिंह, अनिल जीनगर, कैलाश एवं मोंटू कई सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें