शनिवार, 24 मार्च 2018

बाड़मेर। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला कलक्टर ने दिए गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश

बाड़मेर। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला कलक्टर ने दिए गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश 


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को पायला कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान 
ग्रामीणो की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। ग्रामीणो की ओर से गैस डीलर के खिलाफ 50-50 रूपए वसूलने की शिकायत की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने डीलर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पायला कला में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने  विभागीय अधिकारियो को आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता से समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ  की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीण राणाराम पुत्र मोतीराम ने स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की घोषणा की। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने राणाराम की पहल की सराहना करते हुए साफा पहनाकर अभिनंदन किया। 


उन्होंने ग्रामीणो से राणाराम से प्रेरणा लेने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने पायला कला के विद्यालय में खेल मैदान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाने के निर्देश डिस्काम के अधिकारियो को दिए। जिला कलक्टर ने चिमू देवी पत्नी वेहनाराम का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत जांच मंे झूठी पाई गई। वहीं अतिक्रमण की शिकायत के मामले में जिला कलक्टर ने मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सिवाना उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने मोतीसरा में ग्राम पंचायत भवन एवं टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें