शुक्रवार, 23 जून 2017

बाड़मेर। सरपंच व ग्रामसेवक पर फर्जी भुगतान उठाने का आरोप

बाड़मेर। सरपंच व ग्रामसेवक पर फर्जी भुगतान उठाने का आरोप 


फर्जी भुगतान उठाने के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। शुक्रवार को जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत कानासर में नरेगा योजना के तहत हुए फर्जीवाड़े की जांच की मांग की। नारायण चौधरी ने बताया कि सरपंच व ग्रामसेवक द्वारा जॉबकार्ड धारको को बिना सूचना के ही जॉबकार्ड चलाकर फर्जी तरीके से भुगतान उठा लिया, जबकि जॉबकार्ड धारको द्वारा कार्यस्थल पर जाकर किसी प्रकार का काम नहीं किया गया था, सरपंच द्वारा सरकारी राषि का दुरूपयोग किया है। इस संबंध में पूर्व में भी विकास अधिकारी शिव को इस संबंध में शिकायत की गई थी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें