शुक्रवार, 9 जून 2017

बाड़मेर। थार के युवाओं ने दिखाया जज्‍बा, बदली एक मन्दबुद्धि मानसिक रोगी की रंगत ,युवाओ की सराहनीय पहलबाड़मेर। थार युवाओं ने दिखाया जज्‍बा, बदली एक मन्दबुद्धि मानसिक रोगी की रंगत ,युवाओ की सराहनीय पहल

बाड़मेर। थार के युवाओं ने दिखाया जज्‍बा, बदली एक मन्दबुद्धि मानसिक रोगी की रंगत ,युवाओ की सराहनीय पहल

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। शहर में आज भी दर्जनों मानसिक रोगी सड़कों पर घूम रहे हैं, जिन्हें समय पर उपचार मिल जाए तो उनकी जिंदगी फिर एक बार सामान्य हो सकती है। सामाजिक सरोकार से गहरा ताल्लुक रखने वाले थार के युवाओ ने सहरानीय पहल करते हुए एक मानसिक रोगी रंगत बदल दी। शहर में घूम रहे एक मंदबुद्धि और लावारिस व्यक्ति जो लंबे समय से सड़कों पर भटक रहा था जिसे पर युवाओ की एक टोली नजर की पड़ी तो उसकी रंगल ही बदल गई। 

Image may contain: 1 person, smiling, text

मानसिक रोगी जिसने ना जाने पिछले किते महीनो से स्नान और दाढ़ी व् बाल नहीं कटवाये थे जिस कारण उसके पुरे शरीर पर गंदगी में लिपटा हुआ था। शरीर से उठने वाली बदबू असहनीय थी. युवा टोली ने मानसिक रोगी के दाढ़ी - बाल कटवा कर उसे स्नान करके नए कपड़े पहना दिए जिसके बाद रोगी का चमकता हुआ चेहरा सामने आया। जिसके बाद युवा टोली ने रोगी के उपचार लिये अस्पताल ले गए। जहां उस रोगी की मेडिकल जांच करवा कर उपचार करवाया गया। और फिर जोधपुर की ''अपना नाम '' संस्थान को सुचना दी गई जिसे मानसिक रूप से अशक्त, असहाय, रोगी को चिकित्सा उपचार , पुनर्वास मिल सके।

सराहनीय पहल में युवा तरुण सोनी ,(पार्षद) ,हुकमी चन्द खत्री, राजेश चौधरी, महेश गोड, स्वरूप सिंह , जसवन्त सिंह , राहुल आचार्य, जितेंद्र आचार्य, प्रेम जीनगर, मनोज सेन विशाल जोड़ काबीले तारीफ है 


Image may contain: one or more people, people sitting and outdoorImage may contain: 1 person, outdoor
Image may contain: 8 people, people standing, tree and outdoor

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें