सोमवार, 5 जून 2017

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई 8 जून को -आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल



बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई 8 जून को

-आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल


बाड़मेर, 05 जून। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नवीन पहल की है। अब जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य आमजन की परिवेदनाएं लेने के साथ विभागीय अधिकारियांे से वस्तुस्थिति एवं राहत पहुंचाने की दिशा मंे की जाने वाली कार्रवाई के बारे मंे टिप्पणी ली जाएगी। इसके उपरांत जिला कलक्टर व्यक्तिशः प्रत्येक व्यक्ति की परिवेदना सुनेंगे।

जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे 8 जून को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के लिए नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए है। परिवादी से परिवेदना लेने के तत्काल बाद उसको प्राप्ति रसीद दी जाएगी। आमजन से प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक परिवेदनाएं ली जाएगी। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे से प्रत्येक परिवेदना पर टिप्पणी ली जाएगी। दोपहर 12 बजे से जिला कलक्टर जन सुनवाई करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें