सोमवार, 8 मई 2017

बाड़मेर योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करें: बिश्नोई



बाड़मेर योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे

की भागीदारी सुनिश्चित करें: बिश्नोई

बाड़मेर, 08 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे अघिकाधिक लोगांे की शामिल करने के प्रयास करें। इसके लिए जिला स्तर के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस आयोजित करने के लिए पूर्व समुचित तैयारी की जाए। जिला स्तर पर आदर्श स्टेडियम मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से योग दिवस मंे अपनी सहभागिता दर्ज कराए। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस समारोह आदर्श स्टेडियम मंे 21 जून को प्रातः 7 से 9 बजे के मध्य आयोजित होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने नगर परिषद के अधिकारियांे को आदर्श स्टेडियम मंे स्टेज, माइक, बेरेकेटिंग, पेयजल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस के संबंध में प्रचार सामग्री प्रकाशित करवाने के साथ अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शिक्षा विभाग से योगाभ्यास कराने के लिए जो शारीरिक शिक्षक लगाने है उनके आदेश जारी कराए। साथ ही पतजंलि योग पीठ को योग शिक्षकांे के नाम प्रस्तुत कर उनको प्रशिक्षण दिलवाएं। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, केयर्न इंडिया के सुंदरराज नायडू, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश सोनी समेत कई विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि जिला स्तर पर योग प्रदर्शनी, कार्यशाला का आयोजन किया जाए। उन्हांेने कहा कि समस्त विभाग उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे को निभाए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे अधिकाधिक स्थानांे पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। पार्षदांे एवं मौजीज लोगांे की बैठक आयोजित करते हुए उनको योग दिवस समारोह मंे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मंे भी योग से संबंधित अधिकाधिक होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। बैठक के दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा ने योग दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि 19 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य मंे साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। इसके अलावा 20 जून को प्रातः 8 से 9 बजे तक नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल, महिला एवं बाल विकास विभाग,चिकित्सा विभाग, स्काउट एवं गाइड, एनएसएस के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे की भी अधिकाधिक भागीदारी योग दिवस समारोह मंे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें