शनिवार, 20 मई 2017

बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



श्रीमान महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.17 से गुमषुदा नाबालिग बच्चोंे की तलाष, निराश्रित बच्चों के पुनर्वास, बालश्रम अथवा बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन मिलाप अभियान के पुलिस थाना धोरीमन्ना पर गठित टीम श्री रावताराम स.उ.नि. मय दल द्वारा आज दिनांक 20.05.2017 को थाना हल्का क्षैत्र में कस्बा धोरीमना में बस स्टैण्ड पर निम्नांकित बालक हाथ में पानी की बोतलें व नमकीन की पुड़ियां लिये हुए आने जाने वाली बस सवारियों को बेचकर बाल श्रम करते हुए पाये गये। जिनको संरक्षण में लिया जाकर स्क्रीनिंग व पुनर्वास की कार्यवाही हेतु प्रभारी बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेष किया गया।




1. अषोक कुमार पुत्र पूनमाराम जाति विष्नोई उम्र 14 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर।




2. प्रवीणकुमार उर्फ पपू पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 14 साल निवासी आलमसरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




3. रावताराम पुत्र अमलूराम जाति जाट उम्र 16 साल निवासी बिसारणियां पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर।




4. कानाराम पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 15 साल निवासी लोहारवा पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




5. भेराराम पुत्र पांचाराम जाति विष्नोई उम्र 16 साल निवासी कालू की बेरी कितनोरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें