शनिवार, 25 मार्च 2017

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति पुष्कर में विशाल निःशुल्क मेडिकल एवं स्क्रीनिंग कैम्प 8 अप्रेल को



श्री महावीर स्मारक सेवा समिति

पुष्कर में विशाल निःशुल्क मेडिकल एवं स्क्रीनिंग कैम्प 8 अप्रेल को

अजमेर 25 मार्च। महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर 08 अप्रैल 2017 को पुष्कर में मरूधर केसरी परामार्थिक समिति रानामल का बाग भवन में एक दिवसीय विशाल निःशुल्क मेडिकल एवं स्कीनिंग कैम्प आयोजन करेगी। कैम्प में मोबाईल सर्जिकल युनिट के अतिरिक्त विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ अनिल जैन आचार्य जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, डाॅ. दीपक जैन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डाॅ. राहुल शर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ, डाॅ. रचना जैन, नाक-कान-गला विशेषज्ञ तथा डाॅ. गौरव सक्सैना दन्त चिकित्सक अपनी सेवायें देगें।

महावीर स्मारक के महामंत्राी पदम कुमार जैन ने बताया कि मोबाईल युनिट में डाॅ अनिल माथुर, डाॅ. हेमेन्द्र भगतानी फिजिशियन, डाॅ. प्रदीप माहेश्वरी, डाॅ. प्रदीप भार्गव, नेत्रा रोग विशेषज्ञ, डाॅ. हरबंस दुआ, स्त्राी रेाग विशेषज्ञ के रूप में कैम्प में अपनी सेवायें देगें। श्री पदम कुमार जैन ने यह भी जानकारी दी कि कैम्प स्थल पर कृष्ण गोपाल कालेड़ा ट्रस्ट के अनुभवी वैद्य शान्त कुमार शर्मा, वैद्य रितु यादव भी मोबाईल टीम के साथ रोगियों का उपचार करेगें। श्री जैन के अनुसार यह कैम्प श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर व मरूधर केसरी पारमार्थिक समिति पुष्कर के संयुक्त प्रयासों से लगाया जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय पुष्कर के डाॅ. महेशस दर्शन कालरा व डाॅ. राजकुमार भी कैम्प में अपनी सेवायें देेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें