शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

जालोर महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन, फिर मिलेंगे अगले वर्ष का वादा



जालोर महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन, फिर मिलेंगे अगले वर्ष का वादा
जालोर 17 फरवरी - जिला प्रशासन, जालोर विकास समिति एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का शुक्रवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ तथा फिर अगले वर्ष इससे भी बडे उत्साह व उमंग से मिलेंगे इसका वादा किया गया।

जालोर महोत्सव के समापन समारोह में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिला मुख्यालय से प्रारभ्भ हुआ जालोर महोत्सव जिले की सभी 274 ग्राम पंचायतों तक पहुच चुका है तथा अगले वर्ष यह जिले के ग्राम-ग्राम में आयोजित होगा। इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने जालोर महोत्सव से जुडे सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आगामी महोत्सव इससे भी बेहत्तर किये जाने का कार्य किया जायेगा। उन्होनें जालोर महोत्सव का सोशल मीडिया पर भी विस्तार किये जाने की आवश्यकता जताई।

समारोह में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि महोत्सव का आयोजन बहुत बडी चुनौती होती है जिसे आयोजन समिति ने बिना किसी व्यवधान के बेहत्तर बनाया तथा सभी की सहभागिता रही जिसके लिए जिलेवासियों का आभार। उन्होनें कहा कि इस प्रकार यही गति बनी रही तो जालोर महोत्सव राज्य स्तरीय महोत्सव बन जायेगा।

समारोह के प्रारभ्भ में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने तीन दिवसीय महोत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले में 24 हजार 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया वही जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 162 टीमों ने भाग लिया जोकि बहुत ही अच्छी बात है। समारोह के अन्त में महोत्सव के प्रमुख समन्वयक उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने महोत्सव से जुडे सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

समारोह में मोदरा ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की बालिका पूजा व बेबी पुरोहित ने कण-कण सूं गूंजे जय राजस्थान गीत पर युगल नृत्य कर सभी की वाहवाही प्राप्त की। समारोह में सहयोग करने वाले प्रमुख भामाशाहों, विभागों एवं प्रमुख समन्वयकों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, उद्यमी व प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतडा, जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, उद्यमी भवानीसिंह, एन.के जेथलिया, जोगराज जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, जालोर महोत्सव के समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित एवं पदाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, नारायणलाल भट्, परमानन्द भट्ट, सुरेश सोंलकी, जगदीश आर्य एवं नूर मोहम्मद सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित थें।

----000---




विभिन्न राजकीय दिवसों मंे उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे




जालोर 17 फरवरी - राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति व वसूली सम्बन्धी कार्य के लिए विभिन्न राजकीय दिवसों में उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।

जालोर उप पंजीयक सुश्री ममता लहुआ ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति एवं वसूली सम्बन्धी कार्य के लिए जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालय विभिन्न राजकीय दिवसों को खुले रहेंगे जिसके तहत फरवरी माह में 18 व 25 फरवरी (शनिवार) तथा मार्च माह में 4,11,18 व 25 मार्च (शनिवार), 5, 19, 26 मार्च (रविवार) तथा 29 मार्च बुधवार को उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे तथा पंजीयन कार्य व वसूली कार्य किये जायेंगे।

---000---

भागली पुरोहितान ग्राम में दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी




जालोर 17 फरवरी - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा नेहरू युवा केन्द्र व जिला प्रशासन के सहयोग से जालोर महोत्सव के तहत भागली पुरोहितान ग्राम के विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में संगोष्ठी, प्रदर्शनी व विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हाथ धुलाई के महत्व पर जानकारी प्रदान की गई। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने कैशलेस योजना व प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। बाड़मेर के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की अच्छी परवरिश कर उनको आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। सिरोही क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति योजना व स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की ओर से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें