मंगलवार, 10 जनवरी 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने मोतीनगर में स्वच्छता का दिया सन्देश।। जरूरतमन्दों को वस्त्र और कम्बल वितरित किये उज्जवल ने

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने मोतीनगर में स्वच्छता का दिया सन्देश।।

जरूरतमन्दों को वस्त्र और कम्बल वितरित किये उज्जवल ने






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर तथा धारा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कच्ची बस्ती मोतीनगर में क्लीन बाड़मेर ग्रीन बाड़मेर स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता और वस्त्र वितरण का आयोजन पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उज्जवल ने कहा कि आज पहली बार किसी कार्यक्रम में महिलाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति देख दिल खुश हुआ।उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अवश्य अंग हैं।हमारे परिवार में बच्चों की साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा।उन्होंने कहा जंहा साफ़ सफाई होती है लक्ष्मी का वास भी वही होता हैं।उन्होंने महिलाओं से बच्चों को स्कूल भेजने की ओइल की।साथ ही ग्रुप को जिम्मीदरी देते हुए बच्चो को शिक्षा से जोड़ने को कहा ।साथ ही शिक्षा की अस्थायी व्यवस्था करने का कहा।उन्होंने कहा बस्ती में एक दिन शर्मदान रख सफाई की जाए।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप ने मोतीनगर को अपनी प्लानिंग में ले लिया हैं।बस्ती में आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल की स्थापना के पूरे प्रयास किये जायेंगे।।उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को बस्ती में बुलाकर उन्हें हकीकत दिखाई जाएगी।।सुरेश जाटोल ने कहा कि आज जमाना कम्प्यूटर का हैं।ऐसे में इस बस्ती के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं।उन्होंने अभिभावकों से कहा बच्चो को पढ़ाओ नही तो बच्चजे कभी आपको माफ़ नही करेंगे।इस अवसर पर महेश पनपालिया ने बस्ती के विकास की योजना राखी।।कार्यक्रम में महिलाओं को कम्बल वितरित किये तो पुरुषों को वस्त्र वितरित किये।।कार्यक्रम में तनेराज सिंह ,रमेश सिंह इंदा,नरेंद्र खत्री ,सुरेज़ह जाटोल जय परमार,जगदीश परमार,छगन सिंह चौहान,स्वरुप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी ,उतमाराम सहित कई कार्यकरता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें