मंगलवार, 10 जनवरी 2017

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर उगमदान हैड कानि.499 पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद आटी फांटा में मुलजिम जैतमालसिंह पुत्र पहाड़सिंह जाति राजपूत निवासी आटी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 6 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री सांवलराम हैड कानि. 265 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद रामनगर में मुलजिम जगदीष पुत्र राणाराम जाति मेधववाल निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के देषी शराब के 10 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री सवाईराम हैड कानि. 137 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद कुर्जा फांटा में मुलजिम नखतसिंह पुत्र श्री जुगतसिंह जाति राजपूत निवासी महाबार पीथल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के देषी शराब के 38 पव्वे व अग्रेजी शराब के 15 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री अमीनखां हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद केलाष इन्टरनेषनल होटल बाड़मेर में मुलजिम पर्बतसिंह उर्फ बाबुसिंह पुत्र जोरसिंह जाति राजपूत निवासी रेडाणा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 77 पव्वे देषी घुमर के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री अमीनखां हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद कस्टम क्वाटर के सामने मुलजिम प्रेमसिंह पुत्र लुणसिंह जाति राजपूत निवासी रतरेडी खुर्द के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के देषी शराब के 6 पव्वे देषी घुमर के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री गणपतसिंह हैड कानि.112 पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद मौखाब में मुलजिम देवीसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी अमरसिंह की ढाणी भीयाड़ के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के अग्रेजी शराब की 18 बोतले जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें