रविवार, 15 जनवरी 2017

चूरू तीन अवैध हथियारों के साथ दो मुल्जिम धरे गये। हमीरवास पुलिस की लगातार दूसरे दिन आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही


चूरू तीन अवैध हथियारों के साथ दो मुल्जिम धरे गये। हमीरवास पुलिस की लगातार दूसरे दिन आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
चूरू पुलिस अधीक्षक जिला चूरू श्री राहुल बारहट के निर्देषन में चलाऐ जा रहे अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान में कल दिनांक 14.1.2017 को सुबह मुल्जिम विरेन्द्र कुमार पुत्र जयसिंह जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी पहाड़सर हाल कर्णविहार काॅलोनी राजगढ़ के कब्जा से कस्बा रामपुरा (थाना हमीरवास) में एक अवैध देषी पिस्तोल मय दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था। कल दिनांक 14.1.17 को ही सांयकालीन गस्त के दौरान थानाधिकारी हमीरवास श्री पुष्पेन्द्र झाझड़िया मय जाप्ता ने मुल्जिम राजकुमार उर्फ धोलिया पुत्र फूलसिंह जाति जाट उम्र 38 साल निवासी वार्ड नम्बर 27 राजगढ़ के कब्जा से मौजा खारिया बास बस स्टैण्ड पर से एक देषी बंदूक सम्भावित 315 बोर तथा एक देषी रिवाल्वर सम्भावित 315 बोर को बरामद किया गया। अपराधी राजकुमार उर्फ धोलिया के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ पर पूर्व में 6 मुकदमें दर्ज हैं, तथा उक्त मुल्जिम राजगढ़ थाने का शातिर अपराधी है।

पुलिस अधीक्षक, जिला चूरू द्वारा चलाऐ जा रहे अभियान के तहत विगत 24 घंटों में थाना हमीरवास द्वारा दो मुल्जिमों के कब्जे से अलग- अलग एक पिस्तौल, एक देषी रिवाल्वर व एक 315 बोर देषी बंदूक मय दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। इस सम्बन्ध में और विस्तृत अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें