शनिवार, 14 जनवरी 2017

बाड़मेर पुलिस कप्तान सिंगला ने पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष

  बाड़मेर पुलिस कप्तान सिंगला ने पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष 


 बाड़मेर डाॅ गंगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के समस्त वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई जिसमें थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था, अपराध स्थिती के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा की जाकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। अपराध गोष्ठी में गंभीर अपराध, लोकल एवं स्पेषल एक्ट, निरोधात्मक कार्यवाही, सम्पति सम्बन्धि अपराधों के सम्बन्ध में विचार विमर्ष किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2017 में प्रकरणों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर निस्तारण कर पैण्डेन्सी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप रखने, एक साल से अधिक जैर तफ्तीष प्रकरणों व 173(8)सीआरपीसी के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, गुडा एक्ट व राजपासा की कार्यवाही करने, फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवर लोडिग, तेजगति, शराब पीकर, बिना नम्बरी वाहन चलाने वालो के विरूध कार्यवाही करने, सड़क सुरक्षा सप्ताह में निर्देषानुसार कार्यवाही कर सफल बनाने, थाना पर धारा 102 जा.फोै. के तहत जब्त वाहनो का निस्तारण करने, हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं सर्दी के मौसम मे चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु नियमित गस्त व निगरानी मुस्तेदी से करने तथा संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने एवं विषेष टीमो का गठन कर वारदातो को खोलने के विषेष निर्देष दिये गये। वर्ष 2017 में लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु लक्ष्य दिया जाकर प्रगति लाने के निर्देष दिये गये। मालखाना आईटम का निस्तारण कर कमी लाने एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान स्वरूप कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। नवाचार के रूप में वर्ष 2017 में इस कार्यालय में पेष होने वाले परिवाद को राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से भेजने की नई कार्ययोजना शुरू की गई है, उन परिवादों का थानाधिकारी निर्धारित दिनों में ही जांच कर पूनः जांच रिपोर्ट पीडीएफ फाईल में संपर्क पोर्टल के माध्यम से ही समय पर भिजवाने के सम्बन्घ में विस्तृत निर्देष दिये जाकर जानकारी दी गई। थानाधिकारी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर प्रतिदिन संपर्क पोर्टल चैक करेगें। थाना पर आने पर आने वाले परिवादियों को अच्छी तरह से सुनवाई कर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के भी निर्देष दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें