चूरू अवैध पिस्टल सहित एक को धरा, लोडेड था पिस्टल
चूरू रामपुरा तीराहा, हमीरवास थाना ईलाका में दौराने नाकाबंदी एक युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहा था। जिसको पुलिस द्वारा ईषारा कर रोकना चाहा परन्तु पुलिस पार्टी को देखकर उक्त युवक मोटरसाईकिल को भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को रोका व संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाषी ली तो एक लोडेडपिस्टल जिसमें दो जीन्दा कारतूस मिले। उक्त युवक विरेन्द्र पुत्र जयसिंह जाति मेघवाल निवासी पहाड़सर हाल करणी काॅलोनी राजगढ को गिरफ्तार किया गया व पिस्टल को पुलिस कब्जा में लिया गया।
यातायात नियमों की दी जानकारी
चूरू पुलिस थाना भवन हमीरवास के सामने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया मय थाना मुलाजमान के व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रध्यानाध्यापक श्री सी.एम. भार्गव मय स्टाफ व बच्चों द्वारा वाहनों व व्हीकलों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। मोटरसाईकिल व स्कुट चालकों को हैलमेट लगाने हेतु स्टीकर व पम्पलेट वितरण किये गये। बड़े वाहनों को सीट बैल्ट लगाने व यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उंट गाड़ों के रिफलेक्टर लगाये गये। आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान करीब 100 मोटरसाईकिल व स्कुटरों को पम्पलेट व स्टीकर वितरित किये गये व यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा करीब 130 बड़े वाहनों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व करीब 15 उंट गाड़ों के स्टीकर लगाये गये।
चूरू रामपुरा तीराहा, हमीरवास थाना ईलाका में दौराने नाकाबंदी एक युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहा था। जिसको पुलिस द्वारा ईषारा कर रोकना चाहा परन्तु पुलिस पार्टी को देखकर उक्त युवक मोटरसाईकिल को भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को रोका व संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाषी ली तो एक लोडेडपिस्टल जिसमें दो जीन्दा कारतूस मिले। उक्त युवक विरेन्द्र पुत्र जयसिंह जाति मेघवाल निवासी पहाड़सर हाल करणी काॅलोनी राजगढ को गिरफ्तार किया गया व पिस्टल को पुलिस कब्जा में लिया गया।
यातायात नियमों की दी जानकारी
चूरू पुलिस थाना भवन हमीरवास के सामने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया मय थाना मुलाजमान के व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रध्यानाध्यापक श्री सी.एम. भार्गव मय स्टाफ व बच्चों द्वारा वाहनों व व्हीकलों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। मोटरसाईकिल व स्कुट चालकों को हैलमेट लगाने हेतु स्टीकर व पम्पलेट वितरण किये गये। बड़े वाहनों को सीट बैल्ट लगाने व यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उंट गाड़ों के रिफलेक्टर लगाये गये। आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान करीब 100 मोटरसाईकिल व स्कुटरों को पम्पलेट व स्टीकर वितरित किये गये व यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा करीब 130 बड़े वाहनों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व करीब 15 उंट गाड़ों के स्टीकर लगाये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें