गुरुवार, 12 जनवरी 2017

बाड़मेर उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी को



राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष की जन सुनवाई 16 को
बाड़मेर, 12 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 16 जनवरी को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान खोलिया विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

निजी सचिव रतनलाल ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा उप मंत्री विकेश खोलिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को प्रातः 7 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां वे भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत उनका धोरीमन्ना मंे सामाजिक कार्यक्रम मंे शिरकत कर रात्रि विश्राम बाड़मेर सर्किट हाउस मंे करने का कार्यक्रम निर्धारित है। दूसरे दिन 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी को
बाड़मेर, 12 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी को दो सत्रांे मंे आयोजित होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। यह परीक्षा 12 को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 4 बजे तक दो सत्र मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।

गणतंत्र दिवस समारोह की समीक्षा बैठक 17 को
बाड़मेर, 12 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2017 पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा के लिए 17 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त विभागीय अधिकारियांे को संबंधित कार्यक्रमांे की तैयारियांे की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें